जौनपुर, जनवरी 23 -- जौनपुर, संवाददाता पूर्वांचल की प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम का तीन दिवसीय वार्षिक शृंगार महोत्सव शुक्रवार से प्रारम्भ हुआ। भोर में चार बजे मां के विग्रह का फूलों से भव्य शृंगार किया गया। मंदिर के महंत विवेकानन्द पंडा ने मां की भव्य आरती की। घंटा घड़ियाल की गूंज के बीच पूजन अर्चन और आरती के बाद पांच बजे मंदिर का पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। सुबह से शुरू हुआ मां के दर्शन पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहेगा। मां का शृंगार और मंदिर परिसर की सजावट वाराणसी से आए कलाकार लालबाबू में अपने 16 सहयोगियों के साथ विभिन्न प्रकार के रंग विरंगे फूलों से किया है। इसके अलावा पूरे शीतला धाम को फूलों पर विद्युत झालरों और ट्यूब लाइटों से सजाया गया है। सजावट करने के लिए वाराणसी और कोलकाता से विभिन्न प्रकार के रंग विरंगे ...