कौशाम्बी, अप्रैल 14 -- शक्तिपीठ कड़ा धाम में सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। इससे पहले गंगा स्नान कर जयकारा लगाते हुए मां शीतला दरबार पहुंचे। मां की पूजा आराधना कर आशीर्वाद लिया। मान्यता के अनुसार बच्चों का मुंडन कराया तो नवविवाहित जोड़ों ने परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया। धाम में अचानक भक्तों की भीड़ बढ़ने से पुलिस-प्रशासन भी चौकन्ना हो गया था। भीड़ ज्यादा होने से धाम क्षेत्र में लंबी कतार लग गई थी। 51 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ कड़ा धाम में सोमवार को मुंडन एवं नव विवाहित जोड़ों के दर्शन की विशेष तिथि थी। इसके कारण धाम क्षेत्र में जिले के अलावा भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, बनारस, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, कानपुर आदि दर्जनों जिलों से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भोर में कुबरी, कालेश्वर, हनुमान सहित विभिन...