चम्पावत, सितम्बर 24 -- चम्पावत वार्षिक संगीत प्रतियोगिता में मां शारदे संगीत महाविद्यालय लोहाघाट ने शानदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने तीन वर्गों में हुई प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल किया। चम्पावत में कलश संगीत कला समिति की ओर से हुई संगीत प्रतियोगिता में संगीत महाविद्यालय लोहाघाट के छात्र विजेता बने। प्राचार्य और संगीतज्ञ राजू पंत ने बताया कि प्राथमिक सुगम संगीत में अवनी भंडारी ने पहले स्थान पर रहीं। तबला सोलो जूनियर में हेयान वर्मा पहले, जूनियर में मयंक सामंत दूसरे स्थान पर रहे। ठुमरी, दादरा जूनियर में हृदयांश पंत पहले, यतिन दूसरे, शास्त्रीय गायन जूनियर में मान्या धौनी दूसरे, सीनियर तबला में अंशुमन पहले, शास्त्रीय गायन सीनियर में आकांक्षा पहले, वर्तिका दूसरे व अंजनेय तीसरे स्थान पर रहे। ठुमरी गायन सीनियर में प्रियांशु पहले स्थान पर र...