गिरडीह, फरवरी 4 -- बगोदर। विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विभिन्न शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थानों में पूजा अर्चना की जा रही है। इस दौरान बगोदर में एक संस्थान में मिट्टी से बनी प्रतिमा की जगह लड़की को प्रतिमा का रुप देकर पूजा- आराधना की जा रही थी। सरस्वती के रुप में लड़की को विराजमान किया गया था। उसके एक हाथ में वीणा तो दूसरे हाथ में पुष्प था। इसके अलावा मां सरस्वती की सवारी हंस बगल में रखा हुआ था जो मिट्टी से बना हुआ है। वहीं इस मौके पर एक अन्य लड़की भी देवी पार्वती के रुप में सिंहासन पर विराजमान दिखी। उसके सामने एक शिवलिंग रखा हुआ था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि देवी पार्वती अपने पति भगवान भोले की आराधना कर रही है। यह नजारा बगोदर के सरिया रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविधालय में देखने को मिला। विश्वविद्यालय प...