सहारनपुर, अगस्त 30 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की ओर से एनईपी-2020 के अन्तर्गत संचालित बी.ए, बी.कॉम., बी.एससी., बी.बी.ए. एवं बी.सी.ए. पाठ्यक्रमों की विशेष बैक पेपर सेमेस्टर परीक्षा 9 सितंबर 2025 से प्रारंभ हो रही है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://msuniversity.ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विद्यार्थियों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी व्यापक स्तर पर उपलब्ध कराएं। परीक्षा नियन्त्रक ने बताया कि पारंपरिक (विस्तृत उत्तरीय) प्रश्न पत्र की समयावधि 3 घंटे तथा बहुविकल्पीय (ओएमआर आधारित) प्रश्न पत्र की समयावधि 2 घंटे निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...