सहारनपुर, जनवरी 25 -- गंगोह। मां शाकंभरी देवी की जयंती के अवसर पर गांधीचौक स्थित काली मंदिर में कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। मंगलवार को भंडारा आयोजित होगा। इस अवसर पर मंदिर को झालरों व शाक-सब्जी से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभात फेरी से हुई शशि कांत शर्मा, अनिल, गौरव शर्मा, यतेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा, जितेंद्र, अमित गेरा, सौम्या गेरा, अनुराधा, नीतू शर्मा, इल्लू, गरिमा, डिम्पल, मोनिका आदि रहे। दिन भर चले कार्यक्रम के बाद शाम को जागरण के बाद मंगलवार को भंडारे का आयोजन होगा। पुजारी पंडित सूर्य कांत शर्मा ने बताया कि होने वाले भंडारे में मुख्य प्रसाद के रूप में सजाई गई शाक-सब्जी ही रहेगी। बाला जी धाम, वैष्णों धाम, महादेव कुटी आदि देवी मंदिरों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...