प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- लालगंज इलाके के शुकुलपुर (रामपुर बावली) निवासी सूर्यबली यादव की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही अमृतलाल की बेटी पूजा, उसकी पत्नी के साथ एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि सात जून को रंजिश को लेकर आरोपितों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शोर मचाने पर लोग बीच-बचाव के लिए दौड़े तो आरोपितों ने घरेलू सामान तोड़कर नष्ट कर दिया। इसके बाद जानलेवा धमकी देते हुए भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...