भभुआ, नवम्बर 13 -- भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव के घर में घुसकर पड़ोसी ने गाली-ग्लोज करते हुए मां व बेटी के साथ मारपीट कर छेड़खानी की। इस मामले में महिला ने नगर थाना में अपने ही पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। घटना बुधवार की है। नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. दुर्घटना में पांच महिला सहित दस घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में पांच महिला सहित दस लोग घायल हो गए। घायलों में बहदुरा की रीमा देवी, भभुआ वार्ड 10 की रुही कुमारी, बभनी के शशि कुमार, बहेरी की खुशी कुमारी, वार्ड 19 की खुशी कुमारी, बिउर मानपुर के मुन्ना शेख, सोनरा के अमृत कुमार, वार्ड 11 के अली, वार्ड 10 के अबरार आलम व बगही की राधा देवी शामिल हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. मारपीट म...