कौशाम्बी, मई 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल कोतवाली के चंदनापुर निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि उसका पति पप्पू ईंट-भट्ठा में मजदूरी करता है। घर पर वह अपने बच्चों के साथ रहती है। कुछ दिन पहले गांव का अजय नशे में धुत होकर आया और बेवजह गाली देने लगा। विरोध करने पर विपक्षी ने उर्मिला की पिटाई की। बीचबचाव करने आए बच्चों को भी पीटा। ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर वह धमकाते हुए भाग निकला। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...