रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- रुद्रपुर। श्री दुर्गा यात्रा समिति की ओर से 34वीं मां वैष्णो दरबार यात्रा 16 सितंबर को शुरू होगी। यह यात्रा सुबह 7:30 बजे श्री दुर्गा मंदिर से आरती के बाद रवाना होगी। यात्रा की शुरुआत में मेयर विकास शर्मा महावीर ध्वज और उनकी पत्नी गीता शर्मा महामाई की चुनरी लेकर पांच मंदिरों में पूजन करेंगे। यात्रा नौ देवियों के दर्शन करती हुई 21 सितंबर को मां ज्वाला जी की पावन ज्योति लेकर गल्ला मंडी रुद्रपुर पहुंचेगी। यहां मां ज्वाला जी की ज्योति का स्वागत क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट और विधायक शिव अरोरा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...