मिर्जापुर, मई 14 -- विंध्याचल। मां विंध्यवासिनी मंदिर की छत पर मंगलवार की सुबह आग लग गई। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। पूर्णिमा तिथि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने पहुंचे थे। मंदिर की छत पर मां को अर्पित किए गए नारियल से निकले छिलके की ढेर में सुबह आग लग गई। आस पास के लोगों ने बताया कि अगरबत्ती से आग लग गई थी। मंदिर की छत की साफ-सफाई कर रहे कर्मचारियों ने आग की लपट उठने से पहले काबू पा लिया। मंदिर प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि मंदिर की छत पर नारियल के छिलके में आग लग गई थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...