चम्पावत, अगस्त 8 -- पाटी। मां वाराही धाम देवीधुरा में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में मां वाराही की पूजा अर्चना के साथ गर्भ गृह, अनंत वैली, भीम शीला,मचवाल के दर्शन किया। पीठाचार्य कीर्तिबल्लभ जोशी ने बताया कि पिछले दस दिन से मां वाराही के दरबार में फर्रे चढ़ाने के लिये लोगों की भीड़ लगी है। मन्नत पूरी होने पर यहां फर्रे चढ़ाए जाते हैं। बताया कि शनिवार को मां वाराही का विराट पूजन किया जाएगा। इधर लोकगायक गिरीश बर्गली का गीत बाराही को धाम देवीधुरा मेल आया., रिलीज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...