भागलपुर, अक्टूबर 13 -- प्रखंड के मां वाम काली महारानी मंदिर में 20 अक्टूबर को होने वाली पूजा की तैयारी जोरशोर से चल रही है। रविवार को महंत नवल किशोर दास के नेतृत्व में पूजा महासमिति ने प्रतिमा विसर्जन मार्ग और घाट का निरीक्षण किया। मार्ग में आ रही टहनियों को हटाया गया। बिजली विभाग के जेई रविशंकर कुमार ने बताया कि तारों की मरम्मत कर ली जाएगी और शोभायात्रा के दौरान बिजली बंद रहेगी। महासमिति के गौरव कुमार शर्मा, शंकर रजक, प्रदीप सिंह सहित कई सदस्यों ने बताया कि मंदिर परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन और प्रतिमा निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...