लातेहार, अक्टूबर 18 -- बेतला, बरवाडीह, प्रतिनिधि। धनतेरस पर्व क्षेत्र में शनिवार को काफी उत्साह से मनाया गया। मौके पर लोगों ने शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी के गहनों के अलावा तांबा,पीतल, कांस्य,स्टील के बर्तन,लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, झाड़ू, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि की जमकर खरीदारी की।नतीजतन सुबह से शाम तक गांव-गलियारों की दुकानों पर खरीदारों की अधिक भीड़ देखी गई। वहीं कुछ दुकानदारों को ऑटो और ठेला के जरिए गलियारों में घूम- घूमकर बर्तनों को बिक्री करते देखा गया। वहीं दीवाली पर अधिकांश युवा पीढ़ी हाल ही में लांच किए नए-नए आकर्षक मॉडल के मोबाईल,एलसीडी,लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी करते दिखे। बाद में लोगों ने घरों और दुकानों में मां लक्ष्मी-गणेश और कुबेर के साथ आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की मूर्ति स्थापित कर परंपरागत तरीके...