बोकारो, अक्टूबर 4 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। तुपकाडीह व आस पास के इलाके में आगामी 6 अक्टूबर को अन्न की देवी कही जाने वाली मां लक्खी की पूजा धूमधाम के साथ होगी। नहर किनारे नूतनडीह गांव में मां के भव्य मंदिर के अलावे अम्बेडकर नगर ,कुम्हारडीह ,महादेववर, कुंडोरी,ओहदार टोला आदि गांवों में मंदिर की रंगाई पुताई के साथ सजाने का काम हो रहा है। पुरोहित बसंत गोस्वामी और विकास पांडेय ने बताया मुख्यतः यह पूजा बंग भाषी व किसान अपने धन धान्य की सफल पूर्ति के लिए करते हैं। मां के नेवान्त में एक गुच्छा जीवंत धान जड़ सहित चढ़ाकर विधिवत पूजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त नगर के सेक्टर 4 डी पूजा पंडाल व सेक्टर 4 एफ पूजा पंडाल में भी लक्खी पूजा मनाने को लेकर तैयारी की जा रही है। इन दोनों पूजा पंडाल में भी मां लक्खी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही दोनों ही प...