गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर। गुरु गोरखनाथ राप्ती आरती समिति की ओर से मंगलवार को राप्ती नदी के तट पर मां राप्ती की भव्य और दिव्य आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार, दीपों की ज्योति और भक्ति संगीत के बीच संपन्न हुई इस आरती में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने सहभागिता कर मां राप्ती से लोककल्याण की कामना की। इस दौरान मुख्य अतिथि महानगर संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, भाजपा नेता सौरभ कुमार सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि गौरव गुप्ता, प्रवीण सिंह एवं नवोदित त्रिपाठी ने सहभागिता की। इस अवसर पर राप्ती आरती समिति के अध्यक्ष उमेश अग्रहरि सहित अनुराग, आलोक, सुनील, मोहन, शुक्ला, अभिषेक अग्रवाल, गौतम कुशवाहा, जयराज गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...