पूर्णिया, जनवरी 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर के विवेकानंद कॉलोनी अवस्थित पंडित जालंधर झा के अराधना स्थल, मां काली मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी माघ मास में होनेवाली माँ रटन्ती काली पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ । मां की पूजा तीन दिनों तक धूमधाम से हुई और विशेष पूजा हवन उपरांत इस तीन दिवसीय, माँ रटन्ती काली की पूजा का समापन हुआ । माघ मास के चतुर्दशी तिथि से प्रारंभ होकर अमावस्या उपरांत पर पेरवा तक चले इस पूजा अनुष्ठान में कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आगमन हुआ और सभी ने माँ के समक्ष नतमस्तक होकर जीवन की खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। ऐसी मान्यता है कि जिसके नाम के मन्नत का फूल मां काली के हाथ से उतरता है, उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है। इस पूजा अनुष्ठा को ज्योतिष रत्न स्वर्गीय पंडित जालंधर झा के दो सुपुत्र पंडित प्रभाष चं...