मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। नवरात्र के नवें दिन मंगलवार को मां के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की आराधना की गई। सुबह से ही घरों से लेकर मंदिरों तक हवन-कीर्तन होते रहे। मंदिरों में दर्शन करने वालों की भीड़ रही। भीड़ के कारण शाम की आरती का समय भी बढ़ाना पड़ा। बड़ी संख्या में व्रतधारियों ने कन्या पूजन कर व्रतों को विश्राम दिया। लाल बाग स्थित काली माता मंदिर के महंत सज्जन गिरि ने बताया कि सुबह मंदिर खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह तीन और शाम चार बैरिबेडिंग लगाए गए। श्रद्धालु आरती आदि करने के लिए भवन में न रुकें इसलिए आरती के बोर्ड हटा दिए गए। श्रद्धालुओं को प्रसाद चढ़वाकर जल्दी ही निकासी द्वार की ओर बढ़ा दिया गया। जो श्रद्धालु कन्या पूजन कर मंदिर पहुंचे वह एक बजे तक आते रहे। शाम को भी चार बजे...