दुमका, जनवरी 16 -- दलाही, प्रतिनिधि। मासलिया प्रखंड क्षेत्र के नयाडीह पंचायत अंतर्गत खेरबोनी गांव के मुहाने पर स्थित वन देवी मां मलैंचा की तीन दिवसीय पूजा पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ समापन हो गया। गुरुवार को इस पूजा कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडू एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव निशित वरण गोलदार विशेष रूप से शामिल हुए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने माता मलैंचा के दरबार में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा के अवसर पर आयोजित मेले का भी उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। स्थानीय ग्रामीण विकास कुमार में बताया कि माता वनदेवी मलांचा शेरावाली का ही एक रूप है जिनका तीन दिनों में तीन तरह का प...