देवघर, नवम्बर 24 -- केकेएन स्टेडियम में जिला क्रिकेट संघ देवघर के तत्वावधान में खेले जा रहे सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग और बी डिविजन क्रिकेट लीग में सोमवार को सुपर डिवीजन में ग्रुप बी के मुकाबला शुरू हुआ, जबकि बी डिवीजन में अंडर-14 का मुकाबला शुरू हुआ। केकेएन स्टेडियम में सोमवार को सुपर डिवीजन के ग्रुप बी का पहला मुकाबला मां मनसा ब्लू बनाम मां मनसा रेड के बीच हुआ। जिसमें मां मनसा ब्लू की टीम ने टॉस जीतकर मां मनसा रेड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मां मनसा रेड के निखिल के शानदार शतक की मदद से सात विकेट खोकर 261 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान निखिल ने 18 चौकों की मदद से 121 रनों की पारी खेली, जबकि चमन ने पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाया, करण राज ने 22 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में मां मनसा ब्...