गोपालगंज, नवम्बर 11 -- फुलवरिया, एक संवाददाता थाने के एक गांव की युवती सोमवार को करीब दस लाख रुपए की संपत्ति लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। गायब संपत्ति में मां और भाभी के सोना-चांदी के कीमती जेवरों के साथ डेढ़ लाख रुपए नकद भी शामिल है। इस संबंध में युवती के पिता ने थाने में गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि करीब पांच वर्ष पूर्व युवती की मां का देहांत हो गया था। तब से वह अपने पिता और भाभी के साथ ही घर पर रह रही थी। कुछ दिन पहले युवती के पिता ने अपनी कीमती भैंस बेची थी, जिससे प्राप्त राशि, मां के जेवर और भाभी के आभूषणों की देखरेख की जिम्मेदारी युवती के पास थी। सोमवार की सुबह अचानक वह घर से लापता हो गई। जब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो ग्रामीणों ने बताया कि उसे गांव के ...