सीतापुर, जनवरी 25 -- संदना, संवाददाता। डगरहा धाम के निकट स्थित भनवापुर गांव में श्री राज राजेश्वरी देवी के स्थान पर वार्षिक कन्यामोज एवं भंडारा का आयोजन 30 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस अवसर पर मां भगवती जागरण का भी आयोजन होगा। जागरण में भक्ति संगीत की प्रस्तुति मधुर संगीत परिवार द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक रामचन्द्र दीक्षित एवं पंडित जगदीश प्रसाद दीक्षित ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धार्मिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...