उत्तरकाशी, सितम्बर 22 -- युवा व्यापार मंडल जागरण समिति के तत्वावधान में 28 सितंबर को मां भगवती का अष्टम विशाल जागरण भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मातारानी की मनमोहक झांकियां और प्रसिद्ध कलाकारों की सुंदर प्रस्तुतियां भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर करेंगी। युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी माता रानी का भव्य जागरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मां भगवती के दर्शन करने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश सैनी, महामंत्री जय सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल सहित अंकित असवाल, कपिल चौना, अनिल रतूड़ी, लक्ष्मी रतूड़ी, दिनेश राणा, पवन टम्टा भी थे।

हिंदी हिन्दु...