बांदा, अगस्त 14 -- बांदा। संवाददाता मरका थानाक्षेत्र के गांव करहुली निवासी रूपरानी के मुताकिब, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दरवाजे के पास बैठी थी। गांव का कल्याण दरवाजे पर आकर गालीगलौज करने लगा। गालीगलौज का विरोध करने पर मारापीटा। गुहार लगाने पर बेटा प्रभात व देवर रामहित पुत्र कमल बीचबचाव को दौड़े तो उनको भी मारापीटा। पीड़िता ने आरोपित युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...