सुल्तानपुर, अगस्त 8 -- लंभुआ, संवाददाता। पूर्व में हुए झगड़े में समझौता न करने पर दलित युवक की दो युवकों ने पिटाई कर दी। जब उसे बचाने उसकी मां तथा मौसी दौड़ी तो उन दोनों को भी पीटा गया और जाति सूचक शब्दों की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासिनी अमरावती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि उसके पुत्र विकास से पूर्व में हुए झगड़े में समझौता की बात करने के लिए तुलसी नगर निवासी शिवम सिंह उर्फ छोटू, व आकाश यादव ने बुलाया। समझौता न करने की स्थिति में विकास को जाति सूचक शब्दों की गालियां देते हुए लाठी डंडे से पीटने लगे। जब वह अपने पुत्र को बचाने के लिए दौड़ी तो उसे व उसकी बहन उर्मिला को भी मारने ...