मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मोतीपुर। बरुराज थाने के काशी छपरा गांव में पांच जून को शादी में ऑर्केस्ट्रा ट्रॉली पर अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर एक गुट के लोगों ने मां-बेटे को लोहे की रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया। परिजनों ने संगीता देवी (50) और विक्की कुमार (20) को सीएचसी में भर्ती कराया है। मामले को लेकर रॉबिन बैठा की पत्नी संगीता देवी ने शुक्रवार की शाम दीपक कुमार (25), रोहित कुमार(19), रंजन कुमार (21),राजू कुमार (22), सूरज कुमार (22), रोशन कुमार (24) समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि पांच जून को पड़ोसी जगन राम के बेटे रोशन कुमार की शादी थी। दरवाजे पर आर्केस्ट्रा ट्रॉली खड़ी कर अश्लील गाना बजाने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...