काशीपुर, अप्रैल 14 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को दोराहा चौकी पहुंचे ग्राम कनौरा निवासी दिलीप सिंह पुत्र हेमराज ने तहरीर देकर बताया कि वह रविवार देर शाम बाजार से सब्जी बेचकर अपने घर जा रहा था कि रास्ते में एक व्यक्ति ने उसे रोक लिया ये भी कहा कि आरोपी व्यक्ति की मां भी मौके पर पहुंच गई जहां दोनों आरोपियों ने उसके साथ और मारपीट शुरू कर दी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वहीं दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने बताया कि मारपीट के मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...