लखीसराय, जुलाई 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड वार्ड संख्या 17 में शनिवार को मां बेटे पर एक दूसरे के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहचान पचना रोड निवासी रामस्वरूप साव की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी एवं उनके 33 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है। सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मां व बेटे ने एक दूसरे पर मारपीट करने व थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। सदर अस्पताल में एक दूसरे के साथ मारपीट व प्राथमिकी के दर्ज कराने की बात ऑन ड्यूटी तैनात स्वास्थ्य कर्मी व इलाज के लिए आए अन्य मरीज के बीच चर्चा का विषय बना रहा। लोगों ने अपने स्तर से दोनों को समझने का प्रयास भी किया हालांकि दोनों ही मां बेटे एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ...