प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय इंद्रावत निवासी रामलाल के खेत में लगी बैरीकेडिंग कुछ बच्चों ने तोड़ दिया था। रामलाल की पत्नी निशा देवी नौ नवंबर को बच्चों को फटकार रही थी। आरोप है तभी गांव के कुछ लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। बेटा राम प्रकाश बीच बचाव को आया तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इससे वह बेहोश हो गया। निशा ने अनिल, सुखलाल, रूमा देवी, कंचन और धर्मेश की पत्नी के खिलाफ जानलेवा चोटें पहुंचाने का केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...