प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 17 -- परियावां। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सैफू का पुरवा हिनाहूं गांव निवासी कमलेश कुमारी यादव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 15 मई की रात करीब आठ बजे उसका बेटा प्रवेन्द्र कुमार अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी गांव के ही युवक पहुंचे और उसे गालियां देने लगा। उसने गालियों का विरोध किया तो आरोपियों ने डंडे और नुकीली वस्तु से मारापीटा। उसको बचाने दौड़े बेटे को भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। गंभीर हालत में सीएचसी ले गए तो डॉक्टर ने स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। पीड़िता कमलेश कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने विक्रम सिंह, महेन्द्र कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...