कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के देवभिटा गांव की सीमा देवी पत्नी मानिकचंद्र गौतम ने बताया कि बुधवार को वह खेत से मवेशियों के लिए चारा काटकर ला रही थी। इस दौरान रास्ते में मिले पड़ोसी रंगी लाल पुत्र टुल्लू राम ने अपने भाई बलिराम, पत्नी व भयाहू के साथ मिलकर उसे पीट दिया। शोरगुल पर बेटा रुपचंद्र बीच-बचाव के लिए पहुंचा तो उसे भी पीटा गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि पुरानी बातों को लेकर मारपीट हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...