रामपुर, अक्टूबर 8 -- गाली-गलौज का विरोध करने पर मां-बेटे को पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हामिदाबाद निवासी राजकुमारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। उसने आरोप लगाया कि चार सितंबर को गांव के रहने वाले शेरपाल सिंह, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार और गीता पुरानी रंजिश के चलते उसके घर में घुस आए। इसके बाद चारों व्यक्तियों उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान चारों व्यक्तियों ने उसे तथा उसके पुत्र संजू को लाठियों से पीट कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि इस मामले में चारों के विरुद्ध दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिंदी हिन्दु...