बहराइच, मई 8 -- बहराइच। फखरपुर थाने के मेथौरा गांव में पड़ोसी के घर पानी पीने गए मासूम को मारा पीटा। बालक को बचाने गई उसकी मां पहुंची तो पड़ोसी ने उसे भी पीटकर अधमरा कर दिया। घर में कोई सदस्य मौजूद न होने पर प्यास लगने पर रानू का चार वर्षीय पुत्र पड़ोसी नान्हू के घर पानी पीने चला गया। इस बीच पानी पी रहे बालक पर नजर नान्हू व परिजनों की नजर पड़ी तो उन लोगों ने बालक की पिटाई कर दी। बालक की मां जब शिकायत करने गई तो उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया। गम्भीर रूप घायल महिला को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...