शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- मीरानपुर कटरा। कीमत लेने के बावजूद जमीन का बैनामा न करने पर मां, बेटे के विरूद्ध खरीदार ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। गांव हूसैनपुर कबरा निवासी रामा देवी पत्नी सत्यपाल ने गांव के अवधेश पुत्र तौलेराम से उनकी माता मुन्नी देवी की ढाई बीघा जमीन खरीदी थी। तहरीर के मुताबिक क्रेता ने 6 लाख 95 हजार रुपए का भुगतान बैंक खाते द्वारा और नगद विक्रेता पक्ष को कर दिया। आरोप है स्टांप खरीद और लिखा पढ़ी के बाद विक्रेता पक्ष ने विक्रय पत्र का पंजीकरण करने से मना कर दिया। लोगों के समझाने पर भी नहीं माने। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...