प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 11 -- लालगंज। लीलापुर थाना क्षेत्र के दांदूपुर पड़ान निवासी रानी देवी पत्नी ननके यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 10 दिसंबर को सुबह करीब आठ बजे वह मवेशियों से फसल बचाने के लिए खेत में बांस बल्ली लगवा रही थी। इसी बीच गांव के दान बहादुर, गिरीशचंद्र, कृष्णचंद्र, पवन व प्रिंसू वहां पहुंचे और बांस लगाने का विरोध करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए पीड़िता व बेटी नीलम के साथ सोनी के साथ मारापीट की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...