प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के पैंदापुर अरुहारी गांव निवासी महरानी दीन पटेल की बेटी मालती देवी ने पुलिस को तहरीर दी। बुधवार सुबह अपने खेत में मवेशियों से बचाव के लिए लगाई गई बांस-बल्ली को ठीक कर रही थी। तभी पड़ोसी उसे गालियां देने लगे, विरोध करने पर उसे और उसकी मां शिवपति को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। एसओ मनोज कुमार तोमर ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...