कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर गांव में मामूली बात पर पड़ोसियों ने मां-बेटी समेत तीन की पिटाई की। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कादीपुर निवासी ओमप्रकाश ने बताया कि पांच दिसंबर की शाम उसकी बेटी पूनम देवी घर के समीप स्थित दुकान से सामान लेकर लौट रही थी। आरोप है कि इस दौरान पड़ोस की रहने वाली चांदनी देवी ने उसको गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर चांदनी के पति सुरेंद्र, उसके भाई महेंद्र व परिवार की पूजा देवी ने मिलकर पीड़ित की बेटी की पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंची पीड़ित की पत्नी ऊषा देवी व बेटे विकास को भी आरोपियों ने पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने सभी की जान बचाई। मंझनपुर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आर...