संतकबीरनगर, नवम्बर 22 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद के बगहिया चौराहे की रहने वाली महिला और चार बेटियों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया। पीड़ित सरिता पत्नी राजेश का आरोप है कि 19 नवंबर 2025 को समय शाम करीब पांच बजे उसकी पटिदार के अनीता पत्नी स्वर्गीय रामचेत चौहान अपनी बेटी संगीता, वन्दना, प्रियंका, गीता के साथ मिलकर घरेलू बात को लेकर उसे गाली गलौज देने लगी। बीच- बचाव में उसका बेटा बलवन्त, जसवन्त और बेटी सलोनी आए तो उक्त लोग उन्हें भी लाठी डण्डों से मारते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जिससे सभी को चोटें आई हैं। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि अनीता और उसकी चार बेटियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...