समस्तीपुर, जनवरी 30 -- समस्तीपुर, निप्र। मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम पूर्व के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने धारदार हथियार से मां बेटी पर जानलेवा हमला किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हमले में मां और बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस की डायल 112 की टीम ने दोनो को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। दोनों के बीच मारपीट मामले को लेकर पूर्व से ही थाने में भी केस दर्ज है। जख्मी में मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के वार्ड 6 के महमदीपुर के मनियर मरगंग गांव निवासी अब्दुल मन्नान की पत्नी जनेशा ख़ातून और उसकी पुत्री नफीसा खातून बतायी गयी है। जख्मी नफीसा ने बताया कि पूर्व से पड़ोसियों से विवाद को लेकर थाने में भी केस दर्ज हैं उसी बात को लेकर आज घर पर आधा दर्जन लोग धारदार हथियार लेकर पहुंचे...