बदायूं, मई 29 -- नगर निवासी एक महिला को उसकी 10 वर्षीय बेटी के साथ एक गांव का मौलाना बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पति ने मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नगर के एक मोहल्ले में रहता है। 21 मार्च की सुबह उसकी 42 वर्षीय पत्नी घर से 10 वर्षीय पुत्री को साथ लेकर कही चली गई। जिसे उसने इधर-उधर काफी तलाश किया। मगर दोनों का कोई पता नहीं चला। 27 मार्च को कोतवाली में इसकी गुमशुदगी लिखवायी थी। अब तक वह दोनों की खोजबीन व तलाश करने में लगा रहा। उसने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि उसकी पत्नी व पुत्री को शाकिर हुसैन मौलाना निवासी ग्राम रिसौली बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...