मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर में संपत्ति विवाद को लेकर मां-बेटी के साथ मारपीट की गई। दोनों को जबरन घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता नजमा खातून ने बताया कि घर के ही सदस्यों ने गाली-गलौज की। फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। उसने कहा कि विवाद काफी समय से चल रहा था। बीते शुक्रवार को झगड़ा बढ़ गया। इसके बाद मारपीट की गई। इधर, थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...