दरभंगा, सितम्बर 6 -- मनीगाछी। थाना क्षेत्र के एक गांव से बेटी के साथ मां फरार हो गई। इस संबंध में 21 वर्षीय युवक ने अपनी मां और बहन दोनों को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप सकरी थाना क्षेत्र के नवादा महाराजी टोला निवासी श्रवण मुखिया पर लगाते हुए मनीगाछी थाने में आवेदन दिया है। आवेदन के अनुसार गत 29 अगस्त को अपने बड़े बेटे के पास दिल्ली के लिए अपनी बेटी के साथ निकली मां के वहां नहीं पहुंचने की मिली जानकारी के बाद की गई तहकीकात में यह मामला सामने आया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि श्रवण मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...