प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 11 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। घर के सामने दीवार बनाकर रास्ता रोकने का विरोध करने पर मां-बेटी को बाल पकड़कर मारापीटा गया। इससे दोनों घायल हो गईं। बाल पकड़कर घसीटने, पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पट्टी कोतवाली के हरीपुर बरदैता निवासी लालजी पटेल के घर के सामने पड़ोसी दीवार बना रहा था। लालजी की पत्नी सरिता उन्हें रोकने गई तो लोग उसकी पिटाई करने लगे। बेटी किरन बीच बचाव को पहुंची तो दोनों को बाल पकड़कर घसीटकर पीटा गया। पीड़िता ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार को मां-बेटी की पिटाई का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा में रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...