प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- कुंडा कोतवाली के मैकू का पुरवा पहाड़पुर गांव निवासी देवमती पटेल पत्नी मदनलाल ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 18 नवम्बर शाम करीब 7.30 बजे धान की पिटाई कर अपनी बेटी के साथ घर लौट रही थी। तभी गांव के ही ओम प्रकाश साइकिल से आया और उसकी बेटी को टक्कर मार दी। विरोध करने पर वह गालियां देते हुए उसे पीटने लगा। जब उसने बीच-बचाव किया तो उसे भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दिया। उसके घर की महिलाएं भी आकर मारपीट करने लगी। इस बीच उसकी सोने का बाला, सोने का लाकेट, नाक की पुल्ली कहीं गिर गई। शोर सुनकर आसआस के लोग दौड़े तो वे जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़ित देवमती की तहरीर पर पुलिस ने ओम प्रकाश पटेल, गोविन्द, सत्येन्द्र, गोड़हिन पत्नी ओम प्रकाश पटेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...