रामपुर, जुलाई 17 -- थाना क्षेत्र के गांव सहरिया दराज निवासी फरजाना नो जुलाई को दोपहर में अपने घेर में पशुओं को चारा डालने के लिए गई हुई थी। चारा डालकर वापस आई तो उसने देखा कि थाना अजीमनगर क्षेत्र के गांव काशीपुर आंगा निवासी शुऐब ने मेरे घर में घुसकर उसकी पुत्री को गाली देते हुए नीचे गिरा रखा था और उसके साथ मारपीट कर रहा था। महिला ने अपनी पुत्री को उससे छुड़ाने का प्रयास किया तो, शुऐब ने दोनो मां बेटी को लाठी डंडों से मारपीटकर घायल कर दिया। और कार्रवाई करने पर जान से मॉरने की धमकी दी है। महिला का पति बाहर काम करते है। जबकि ससुर धान की पौध लगाने के लिए जंगल गये हुए थे। फरजाना ने शुऐब के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...