सुल्तानपुर, जून 25 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने मां-बेटी पर हमला कर दिया। अलहदादपुर निवासी शुभी सोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 15 जून को गांव के ही मंगल वर्मा, मेना और बेबी पुरानी बात को लेकर उनके घर आ धमके। उन्होंने शुभी की वृद्ध माँ नंद कुमारी को गालियाँ देते हुए लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। जब शुभी अपनी मां को बचाने पहुंची, तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान नंद कुमारी के कान की बाली कहीं गिर गई, और हमलावर मां-बेटी के मोबाइल फोन भी छीनकर फरार हो गए। मारपीट में मां और बेटी दोनों को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...