रामपुर, मई 14 -- केमरी थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी रमनदीप कौर ने कहा कि वह घर के बाहर एक एजेंट से ऑनलाइन खरीदारी कर रही थी। इस दौरान गुरमुख सिंह आया और गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। इस बीच बचाव के लिए आई उसकी मां के साथ भी मारपीट कर दी। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बाद में पीड़िता थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...