संभल, नवम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के गांव बैरपुर महाराजी निवासी दानवती पत्नी रूपचन्द ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उसने कहा कि 10 नवम्बर को बेटी के साथ घर पर थी। तभी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोग घर आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी। जिससे उसके गुम चोट आई है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ओमवीर, रोदाश, मंजा पत्नी ओमवीर एवं इम्रता पत्नी मनीश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...