हापुड़, नवम्बर 23 -- ब्रजघाट, संवाद क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने गांव निवासी दो युवकों को घर में घुसकर उसके और उसकी मां के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी महिला ने बताया कि वह अपनी मां के पास रहती है। उसके कोई भाई नहीं है। उसके ही पड़ोसी उसके परिवार से रंजिश रखते है। कई बार आरोपी हमला कर घायल कर चुकें है। पीड़िता ने बताया कि चार दिन पूर्व रात के समय में आरोपी दो भाई उनके घर में कूद कर आ गए। नींद से आंख खुलने पर उनकी मां ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसकी मां के साथ छेड़छाड़ की। मां की आवाज सुनकर जब वह वहां पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी...