कौशाम्बी, जून 23 -- कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा गांव की सूरज देवी पत्नी स्व. रामखेलावन ने बताया कि उसका बड़ा बेटा वीरेंद्र शराबी व अपराधी किस्म का व्यक्ति है। वह आए दिन संपत्ति के विवाद को लेकर अभद्रता करता है। पीड़िता की मानें तो 18 जून की शाम बेटा अपनी पत्नी उमा देवी तथा अन्य के साथ घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची बेटी रीता देवी को भी पीटा। हमलावर गृहस्थी का सारा सामान, 20 हजार रुपया नकद समेटने के बाद मकान में ताला बंद कर फरार हो गए। पीड़िता के मुताबिक घटना की शिकायत तभी स्थानीय पुलिस से की गई थी। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने एसपी राजेश कुमार को शिकायती पत्र दिया। उनके आदेश पर रविवार को पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र, उसकी पत्नी उमा देवी, मददगार मनमोहन, मनमोहन की पत्नी आशा देवी, भाई जगदे...